कब मिलेगी लोकल ट्रेनों में शौचालय की सुविधा

यात्रियों ने रेलवे से पूछा

240

संतोष शर्मा

कोलकाताः आपने शायद सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो देखा होगा, ‘ एक लोकल ट्रेन चालक ने टॉयलेट करने के लिए ट्रेन को बीच रास्ते में रोक दिया।’

इस वीडियो के बाद लोगों ने ट्रेन चालकों और गार्डों के कक्षों में शौचालय की व्यवस्था किये जाने की मांग की लेकिन लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों की यह मांग अब भी पूरी नहीं हुई है।

यात्रियों की मांग है, लोकल ट्रेनों में शौचालय की सुविधा कब तक मिलेगी?

लोकल ट्रेन में शौचालय न होने की वजह से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्ग यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही यात्रियों ने विभिन्न स्टेशनों पर भी शौचालय की जो सुविधा रहती है, उसकी सही तरह से साफ-सफाई नहीं करने की शिकायत की है।

इस सर्दी के मौसम में रविवार या सरकारी अवकाश के दिन लोग अपने परिवार के साथ महानगर कोलकाता और इसके आसपास स्थित पर्यटनस्थलों पर पहुंच रहे हैं।

बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी आनंद उठाने के लिए खासकर लोकल ट्रेनों से ही सफर करते हैं लेकिन इस दौरान किसी को टॉयलेट लग गया तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उन्हें बीच रास्ते में किसी स्टेशन पर उतर जाना पड़ता है अथवा गंतव्य स्टेशन तक ट्रेन के पहुंचने का इंतजार करना पड़ता है।

ऐसे में कुछ लोगों की तबीयत भी खराब हो जाती है। इसलिए अगर लोकल ट्रेनों में भी शौचालय की सुविधा हो तो यात्रियों को टॉयलेट की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है।

बैरकपुर की निवासी व गृहवधू रूबी गुप्ता ने कहा, बच्चे को लेकर लोकल ट्रेन से सफर के दौरान यह चिंता रहती है कि अगर रास्ते में ही बच्चे को टॉयलेट लग गया तो क्या करूंगी।

एक बार अपने बच्चे को लेकर लोकल ट्रेन से बैरकपुर से बजबज में रिश्तेदार के यहां जाने के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसलिए रेलवे ने अगर लोकल ट्रेन में भी शौचालय की सुविधा दे दी तो मेरे जैसी यात्री चिंता मुक्त रह पायेगी।

इसे भी पढ़ेंः ऐप बेस नहीं, टाइम टेबल पर चलाएं लोकल ट्रेनें

उत्तर 24 परगना जिले के मोहनपुर की निवासी व गृहवधू सुजाता सरदार ने कहा,  ट्रेन सेवाएं स्मार्ट हो रही हैं। स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशनों पर साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है। लेकिन सवाल है, लोकल ट्रेन में शौचालय की सुविधा कब मिलेगी ?

लोकल ट्रेन से बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और शारीरिक रूप से अस्वस्थ लोग भी सफर किया करते हैं। इसलिए रेलवे को दूरगामी ट्रेनों के साथ ही लोकल ट्रेन में भी शौचालय की व्यवस्था करनी चाहिए। यात्रियों की परेशानी का रेलवे को ध्यान देना चाहिए।

पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा, लोकल ट्रेन लोकल होती है। एक से आधा घंटे तक लोकल चलती है। लोकल में यात्रियों की भीड़ भी अधिक होती है।

ऐसे में इस ट्रेन में शौचालय की व्यवस्था करने से और भी गंदगी फैलने की संभावना है। इसलिए फिलहाल लोकल ट्रेन में शौचालय की सुविधा नहीं दी गयी है। रेलवे की ओर से लोकल ट्रेन में  शौचालय की व्यवस्था करने के लिए अभी कोई प्रस्ताव नहीं आया है।

अगर प्रस्ताव आता है तो उसे जरूर लागू किया जायेगा। लोकल ट्रेनों में शौचालय की सुविधा देने को लेकर फिलहाल कोई योजना नहीं है।