आखिर कहां गायब हो गई ‘वीराना’ की खूबसूरत अदाकारा ‘जैस्मीन’
रामसे ब्रदर्स की ‘वीराना’ आई, जिससे बाद वो रातों-रात लोकप्रिय हो गईं
मुंबई । कभी जैस्मीन भाटिया नाम से जाने जाने वाली अभिनेत्री कहिए या फिर जैस्मीन धुन्ना कहिए या फिर वीराना की जैस्मीन कह लीजिए । वे जब बड़े पर्दे पर पहली बार बतौर अभिनेत्री आई थीं, तो लोग उनकी खूबसूरती पर मर मिटे थे।
यह भी पढ़े: संगीतकार स्व रवि जी के जन्मदिन पर उन्हे सादर नमन
1979 की फिल्म ‘सरकारी मेहमान’ से बॉलीवुड में उन्होंने डेब्यू किया था। फिल्म तो नहीं चली, पर जैस्मीन के काम और खूबसूरती की काफी तारीफ हुई। उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया पर लोगों पर दर्शकों को कुछ खास रास नहीं आई उनकी फिल्में। फिर रामसे ब्रदर्स की ‘वीराना’ आई, जिससे बाद वो रातों-रात लोकप्रिय हो गईं पर अचानक रहस्यमय ढंग से फिल्म इंडस्ट्री से गायब भी हो गईं।
गौरतलब है कि ‘सरकारी मेहमान’ के बाद जैस्मीन ने एनडी कोठारी की अगली फिल्म ‘डिवोर्स’ में काम किया। उन्हें फिल्म में विजेंद्र घाटके के अपोजिट कास्ट किया गया था। कहते हैं कि एक्टर विजेंद्र से उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी, जिसने उन्हें रामसे ब्रदर्स से मिलवाया। उस समय रामसे ब्रदर्स ‘वीराना’ के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे। उन्हें एक बड़ी-बड़ी आखों वाली खूबसूरत लड़की की तलाश थी, जो जैस्मीन को देखने के बाद पूरी हो गई। कहते हैं कि फिल्म की कहानी श्याम रामसे के साथ घटी एक सच्ची घटना पर आधारित थी।
दरअसल फिल्म में जैस्मीन को एक ऐसी लड़की के रोल में दिखाया गया जिसे एक आत्मा ने अपने वश में किया हुआ है। उन्होंने डायरेक्टर की डिमांड पर फिल्म में कई ग्लैमरस सीन भी दिए थे। फिल्म में उनके बेडरूम और बाथरूम सीन भी दिखाए गए थे। कहते हैं कि सेंसर बोर्ड के 46 कट के बाद 1988 में जाकर इस फिल्म रिलीज किया गया। जैस्मीन ने पर्दे पर तहलका मचा दिया। हर कोई उनके बारे में जानने को बेताब था। उन्हें सबसे खूबसूरत भूतनी होने का टाइटल भी मिला।
अचानक कहां गायब हो गई जैस्मीन?
ऐसी चर्चाएं थी कि ‘वीराना’ में जैस्मीन को देखकर अंडरवर्ल्ड डॉन उनका दीवाना हो गया था और उन्हें फोन करता था। उन्हें कैसे भी पाना चाहता था। कहते हैं कि एक्ट्रेस ने डर के मारे घर से निकलना बंद कर दिया था और फिर देश छोड़कर अमेरिका जाकर बस गई थीं। ऐसी भी खबर आई थी कि वे जॉर्डन जाकर रहने लगी थीं। कुछ लोग उनके मुंबई में होने का दावा करते हैं।
वहीं अगर मीडिया रिपोर्ट की माने तो जैस्मीन को करीब से जानने वालों का कहना था कि अंडरवर्ल्ड डॉन की कॉल वाली बात झूठी थी। रामसे ब्रदर्स ने एक्ट्रेस को बदनाम करने के लिए मनगढ़ंत कहानी रची थी, ताकि दूसरे फिल्म निर्माता उन्हें डर के मारे अपनी फिल्मों में काम न दें। कहते हैं कि ‘वीराना’ की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस से उनकी लड़ाई हो गई थी। फिल्म में उनके कुछ ऐसे सीन थे जो स्क्रिप्ट में नहीं थे जिसे एक्ट्रेस ने दबाव में शूट किया था। अगर यह बात सच थी तो जैस्मीन मीडिया के सामने आकर इसका खंडन कर सकती थीं, पर ऐसा नहीं हुआ। बहरहाल ‘वीराना’ उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई। आज कोई नहीं जानता कि वे कहां हैं और किस हाल में हैं। गुमनामी में कही खो गई खूबसूरत अभिनेत्री जैस्मीन ।