हज भवन को अस्पताल क्यों नहीं बना देते हैं तेजस्वीः गिरिराज सिंह

61

पटनाः तेजस्वी यादव बिहार के झांझरपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां मंच से भाषण देने के दौरान उन्होंने नरेद्र मोदी सरकार पर हमला किया. उन्होंने मंदिर और अस्पताल की तुलना की और कहा कि अगर बीमार पड़ोगे तो अस्पताल जाओगे ना? भूख लगेगी और मंदिर जाओगे तो क्या खाना मिलेगा? वहां तो उल्टा दान मांग लेंगे आपसे’। आगे उन्होंने ये भी कहा कि हजारों-लाखों करोड़ रुपये अगर अयोध्या में खर्च हो रहे हैं तो उससे कितने लोगों को सैलरी मिलेगी, कितने लोगों को शिक्षा और इलाज की सुविधा मिलेगी।
अब विवाद इतना बढ़ गया कि तेजस्वी को मंदिर विरोधी धर्म विरोधी बताया जाने लगा। बीजेपी ने खुलकर उनका विरोध किया है। आज इसी क्रम में गिरिराज सिंह ने तेजस्वी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कहा ये लोग तुष्टिकरण का राजनीति करते हैं। तुष्टिकरण की राजनीति करते-करते पीएम मोदी और भाजपा को गाली देते हैं। हमें इनसे नसीहत नहीं चाहिए। मैंने उनसे आग्रह किया था कि आप बिहार के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी हैं तो आप क्यों नहीं हज भवन को अस्पताल बना देते हैं?”

गौरतलब है कि इस मुद्दे पर बिहार में जमकर राजनीति हो रही है। कई नेताओं ने इसको लेकर बयान दिया है। हालांकि लालू यादव और उनके दल को पहले से ही बीजेपी हिंदू विरोदी बताती रही है। अब देखने वाली है बात है कि और इस मामले पर कितनी राजनीति होती है।