क्यों वायरल होने लगा हैशटैग Melodi

जर्जिया मेलोनी का ट्वीट हो रहा है वायरल

62

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे पॉपुलर नेताओं में से एक है। वे जहां भी जाते हैं चर्चा उनके इर्द गिर्द ही रहती है। इसी क्रम में पीएम मोदी दुबई में COP28 में हिस्सा लेने गए थे। इस दौरान पीएम मोदी से हाथ मिलाने वाले नेताओं की होड़ सी लग गई है। कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष पीएम मोदी से हाथ मिलाने के लिए आतुर दिखे। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने इटली की प्रधानमंत्री जर्जिया मेलोनी भी आई थी। अब वहां की एक तस्वीर वायरल हो रही है। मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली। इसके बाद मेलोनी ने अपने X हैंडल पर यह सेल्फी शेयर करते हुए हैशटैग #Melodi लगाया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, COP28 में अच्छे दोस्त। सेल्फी में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

इटली की पीएम ने मोदी और मेलोनी को मिलाते हुए हैशटैग मेलोडी बनाया है, जो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। इस पर लगातार लोग कमेंट कर रहे हैं। ट्विटर पर तो इस तस्वीर के शेयर होने के बाद ‘मेलोडी’ ट्रेंड में आ गया है। Melodi जिसमें मेल का अर्थ मेलोनी तो वहीं ओदी का अर्थ- मोदी है।

ऐसा पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की तस्वीर वायरल हो रही है। एक कुछ ही महीनों के भीतर पीएम मोदी के साथ जॉर्जिया के साथ तीसरी मुलाकात है। जॉर्जिया इस साल सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आई थीं। इस दौरान उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इससे पहले मार्च में मेलोनी 8वें रायसीना डायलॉग 2023 में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेने के लिए भारत आई थीं। इस दौरान भी उनकी पीएम मोदी के उनकी जुगलबंदी काफी वायरल हुई थी।

मेलोनी जमकर पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी दुनिया भर के सभी नेताओं में उनके सबसे पसंदीदा हैं। भारत दौरे के दौरान भी जॉर्जिया की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही थी। पीएम नरेंद्र मोदी की उन्होंने जिस तरह से तारीफ की थी और दोनों नेताओं के बीच जो बॉन्ड दिखा था, उसकी सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी तारीफ की थी।

इससे पहले पीएम मोदी ने X हैंडल पर मेलोनी के साथ तस्वीर शेयर कर पोस्ट में कहा था, COP28 समिट से इतर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की. स्थायी और समृद्ध भविष्य के लिए भारत और इटली के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की आशा करते हैं।

आपको बताते चलें कि पीएम मोदी ने COP28 सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष से मुलाकात की जिसमें ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, यूएन के अध्यक्ष सहित कई लोग शामिल है।