बेड़ो में जंगली हाथी ने एक घर को किया ध्वस्त, तीन बच्चों को लेकर बाहर भागी मां

82

रांची :  जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव में एक विशालकाय जंगली हाथी घुस गया है। गांव में घुसकर यह जंगली हाथी काफी उत्पात मचा रहा है। हाथी ने अनीता उरांव के कच्चे मकान को दो तरफ से ध्वस्त कर पूरे मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे घर में रखा सारा सामान दब कर बर्बाद हो गया। जबकि घर धंसने की आहट पर अनीता अपने बच्चों को लेकर बाहर की तरफ भागी।

अनीता के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, मनीष, आकाश और सरस्वती। घटना के समय बच्चे घर में ही सो रहे थे। सोए अवस्था में ही अनीता जैसे-तैसे बच्चों को घर से बाहर लाई और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। इस दौरान जंगली हाथी ने घर का दरवाजा उखाड़ दिया।

साथ ही दूसरी ओर की दीवार को ढहाकर एक बोरा चावल खा गया। मकान के मलबे से घरेलू उपयोग के सामान बरबाद हो गए हैं। पीड़ित महिला का पति दुखनू उरांव दूसरे राज्य में मजदूरी करने के लिए गया है। इधर मकान के क्षतिग्रस्त हो जाने से महिला काफी दुखी है। अब उसके सामने रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है।

घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया सुशांति भगत पीड़िता से मिली और आपदा प्रबंधन के तहत सीओ से समान क्षतिपूर्ति और मकान के लिए बीडीओ से बात करने का आश्वासन दिया। साथ ही खाने के लिए चावल भी मुहैया करवायी। इधर घटना की सूचना मिलने पर वनकर्मी ने ग्रामीणों को पटाखे दिये ताकि उसकी मदद से हाथी को दूर रखा जा सके।

जबकि जंगली हाथी के आ जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी ने गांव के कार्तिक गोप और सेवक गोप के गेंहू की फसल को खाकर और उन्हें रौंदकर बर्बाद कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें – फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने देवघर बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना