क्या Shah Rukh Khan की फिल्म ‘पठान’ पर लगेगी रोक !

फ़िल्म 'पठान' के प्रदर्शन पर रोक लगाने की बात कही गई

122

लखनउ।   शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फ़िल्म ‘पठान’ आने से पहले ही विवादों में घिर गई है। दरअसल मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अब सेंसर बोर्ड की भूमिका में उतर आए हैं। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फ़िल्म ‘पठान’ के प्रदर्शन पर रोक लगाने की बात कही गई है। फिल्म के गाने पर एतराज जताते हुए उन्होंने इसके कुछ दृश्य हटाने को कहे हैं।

यह भी पढ़े :  साल 2024 में क्या भाजपा पर भारी पढ़ेंगे नीतीश ?

नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी देने वाले शब्दों में कहा “इसलिए मैं निवेदन करूंगा कि इसके दृश्यों को ठीक करें। इसकी वेशभूषा को ठीक करें। अन्यथा मध्य प्रदेश में इस फिल्म को अनुमति दी जाए या न दी जाए यह विचारणीय प्रश्न होगा। यानी नरोत्तम मिश्रा इशारों-इशारों में फिल्म बंद करने की धमकी दे डाली है।

साथ ही राज्य की कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार मंत्री द्वारा फिल्म का विरोध करने की वजह से अब पठान मूवी के मध्य प्रदेश में प्रदर्शन को लेकर प्रश्न चिन्ह लग गया है।

गृह मंत्री ने यह चेतावनी भी दी है कि आपत्तिजनक वेशभूषा वाले दृश्य न हटाए जाने पर यह विचार किया जाएगा कि एमपी में यह फिल्म रिलीज होगी कि नहीं।

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज होते ही पूरे देश में बवाल होने लगा है।एक ओर जहां शाहरुख खान के फैंस जमकर इस फिल्म के गाने को पसंद कर रहे हैं वहीं दुसरी ओर सोशल मीडिया पर ‘बॉयकॉट पठान’ की मुहिम चलने लगी है। गाने में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान द्वारा पहने गए कॉस्ट्यूम के रंग को लेकर सवाल किए जा रहे हैं।

इसी बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इस विवाद में कूद गए हैं। उन्होंने कहा कि फ़िल्म के गाने में प्रयुक्त की गई वेशभूषा प्रथमदृष्टया बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि दूषित मानसिकता के कारण यह गाना फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका पादुकोण जेएनयू वाले मामले में ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग की सदस्य रही हैं। ऐसे में उनको कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को हटाना पड़ेगा।