कोलकाताः अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमो और प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि देश के संघीय ढांचे की रक्षा करना ही टीएमसी का लक्ष्य है।
इस दिन अपनी पार्टी टीएमसी के 25वें स्थापना दिवस पर ममता बनर्जी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। साथ ही ममता ने तृणमूल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया कि देश के संघीय ढांचे की रक्षा करना ही पार्टी का लक्ष्य है।
ममता बनर्जी के इस संदेश पर पार्टी नेताओं का मानना है कि पार्टी के स्थापना दिवस पर सीएम ममता बनर्जी के संदेश में आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी राजनीतिक रणनीति का भी जिक्र है।
इसे भी पढ़ेः सुधर जाओ वर्ना थाने में लगा दूंगा आगः सपन मजूमदार
उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी लोकसभा चुनाव देश के संघीय ढांचे को बचाने के लिए भारतीय जनता (बीजेपी) के खिलाफ लड़े जायेंगे। ममता ने अपने संदेश में कहा कि यह ऐतिहासिक यात्रा 1 जनवरी, 1998 को शुरू हुई थी।
इस यात्रा में हमारी प्राथमिकता मातृभूमि का सम्मान और बंगाल की माता के हित हैं। देश की आम जनता की भावनाएं हमारी धड़कनों के बराबर हैं और बंगाल की जनता का प्यार हमें प्यारा है।
उन्होंने आगे कहा कि आज हम तृणमूल कांग्रेस परिवार के हर कार्यकर्ता के त्याग और अथक प्रयास को सलाम करते हैं। ये लोग ही हमारी पार्टी की संपत्ति हैं। मैं सभी के प्रति अपना विनम्र श्रद्धा और आभार व्यक्त करती हूं, जिनके साथ हमारी पार्टी ने नियमित रूप से एक नई सुबह की रोशनी देखी है।
बनर्जी ने अपने संदेश में विभिन्न राज्यों से इस महायात्रा में शामिल हुए नए सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। ममता ने आगे कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य इस महान लोकतांत्रिक देश के संघीय ढांचे के साथ न्याय सुनिश्चित करना है।
आपको बता दें कि तृणमूल सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी ने इससे पहले भी केंद्र सरकार के खिलाफ देश के संघीय ढांचे को बचाये रखने के लिए लड़ाई का जिक्र किया है।
यूं तो पिछले कई वर्षों से ममता बनर्जी ने विभिन्न मुद्दों पर मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठायी है। ऐसी स्थिति में रविवार को तृणमूल के स्थापना दिवस पर ममता ने देश के संघीय ढांचे की रक्षा करने का संदेश दिया है।
इस पर तृणमूल नेताओं का मानना है कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अपने संदेश में यह स्पष्ट कर दिया है कि वह आने वाले दिनों में बीजेपी के विरोध में आवाज बुलंद करेंगी।