क्या RCB का दामन छोड़ दिल्ली में शामिल होंगे विराट कोहली ?

104

कोलकाता/डेस्क : IPL 2023 में RCB का ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर धरा का धरा ही रह गया। रविवार रात हुए गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच प्लेऑफ में पहुंचने के लिये हुए मुकाबले में RCB का सपना टूट गया। इस हार ने RCB फैंस को बहुत बड़ा झटका दिया है। इसके बाद से क्रिकेट जगत में टीम को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इसी बीच RCB के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने RCB की हार पर ऐसा बयान जारी कर दिया है जिसने IPL फ्रेचाइजी में खलबली मचा दी है। केविन पीटरसन ने विराट कोहली को आरसीबी का साथ छोड़कर अब दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने का सुझाव दिया है। IPL 2023 में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ से बाहर हो गई है। एक तरफ जहां RCB फैंस इस दुख से उभर भी नहीं पाए थे, की केविन पीटरसन ने उन्हें आरसीबी का साथ छोड़ने की सलाह दे दी।

इसे भी पढ़ें : पश्चिमी सिंहभूम ने जमशेदपुर को हराया

बता दें कि पीटरसन ने RCB की हार के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की अब RCB को दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलना चाहिए। पीटरसन के इस ट्वीट पर विराट फैंस ने भी जमकर प्रतिक्रिया दी है। पीटरसन ने ट्वीटमें लिखा है कि “अब समय आ गया है विराट कोहली को दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल होने का”। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL की उन टीमों में से एक है, जो अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। इस टीम के फैंस हर सीजन में उम्मीद लगाते हैं की इस बार तो ट्रॉफी जरूर उन्हीं के नाम होगी। लेकिन इस बार भी सपना चकनाचूर हो गया। गौरतलब है कि पिछले 16 सालों में बैंगलोर ने अब तक 8 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है और 3 बार फाइनल में पहुंची है। बतादें कि IPL 2023 में बैंगलोर ने 14 लीग मैचों में से 7 मैच जीते और 7 में हार का सामना किया और 14 अंकों के साथ ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर रही है।