कल से 50 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी हवा

130

रांची : झारखंड में 14 मई तक बारिश होगी। आंधी चलने के साथ वज्रपात होने की आशंका भी है। इसका प्रभाव राज्‍य के कई जिलों में देखने को मिलेगा। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यह जानकारी एयरपोर्ट स्थित रांची मौसम केंद्र ने 8 मई, 2024 को दी। मौसम केंद्र के अनुसार राज्‍य में अगले 3 से 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बदलाव की उम्‍मीद नहीं है।केंद्र के अनुसार 9 और 10 मई को राज्‍य में कई स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। राज्‍य में 11 और 12 मई को कुछ स्‍थानों पर हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश होगी। इसी तरह 13 मई और 14 मई को राज्‍य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्‍के दर्जे की बारिश होने की उम्‍मीद है। केंद्र के अनुसार 9 से 11 मई तक राज्‍य में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवा का झोंका चलने के साथ वज्रपात होने की आशंका है। इस दौरान हवा की स्‍पीड 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है। राज्‍य में 12 मई को कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है।

 

ये भी पढ़ें : सचिवालय घेराबंदी मामले में बाबूलाल, दीपक प्रकाश, अर्जुन मुंडा समेत अन्य नेताओं को HC से राहत