बर्दवान : एक महिला जिसके दो बेटे वकील हैं। उसके आधार कार्ड में पहचान ‘पुरुष’ है। यह मामला पूर्व बर्दवान के जमालपुर थाने के पंचरा गांव की है। 70 साल की बुजुर्ग महिला रेखा चट्टोपाध्याय ने बताया कि उसका लिंग पहचान में गलती की वजह से आधार कार्ड में सुधार किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके बाद भी नए कार्ड में वही गलती रह गई। हालांकि मामले के विषय में जमालपुर के बीडीओ ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं रेखा ने कहा कि वह सभी दस्तावेजों के साथ स्थानीय नवग्राम डाकघर गई और अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन पत्र और पैसे जमा किए। उसके बाद जब आधार कार्ड डाक से घर आया तो उसने पाया कि सारी जानकारी सही होने के बावजूद उसका उल्लेख पुरुष के रूप में किया गया है।
इसे भी पढ़ें : Heat Wave : भीषण गर्मी को देखते हुए वन्य जीवों को दिया जा रहा है ओआरएस
उनके बड़े बेटे रविशंकर चट्टोपाध्याय ने कहा कि उसकी मां वरिष्ठ नागरिक हैं। यह जानते हुए कि आधार कार्ड में उसकी मां को ‘पुरुष’ के रूप में उल्लेख करना अपमानजनक है। इन सब से उपर एक वरिष्ठ नागरिक को प्रताड़ित किया जा रहा है। नवग्राम पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर माधुरी टुडू ने कहा कि उनका इस गलती से कोई लेना-देना नहीं है। बहुत से लोगों को यह समस्या हो रही है। इन सभी मामलों को दूसरी एजेंसी को आउटसोर्स किया जाता है। संबंधित विभाग ही बता सकता है कि वृद्धा के आधार कार्ड में ऐसी गलतियां क्यों हो रही है।