सांप काटने से महिला की मौत, झाड़ फूंक के चक्कर में गई जान

झाड़-फूंक में देरी के कारण महिला की जान चली गई

139

बिहार : खबर बिहार के सहरसा जिले से आ रही है जहाँ आज गुरुवार को घर में काम कर रही 43 वर्षीय महिला को जहरीला सांप हांथ के उंगली में काट लिया। आनन फानन में स्थानीय लोग अंध विश्वास के चक्कर में झाड़फूंक कराने लगे। जब महिला की स्थिति खराब होने लगी तो परिजन महिला को सदर अस्पताल लेकर आया जहाँ इलाज के दौरान उक्त महिला की मौत हो गयी। घटना सहरसा जिले के बलवाहाट थानां क्षेत्र की बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला की पहचान सिकंदर राम की पत्नी लिली देवी उर्फ लीला देवी के रूप में हुई है। जिसकी उम्र 43 वर्ष है और बलवाहाट थानां क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नं 8 की रहने वाली बतायी जा रही है। बतातें चलें कि उक्त महिला अपने घर में जलावन काटने को लेकर दबिया खोज रही थी उसी दौरान जहरीला सांप बिल से निकलकर हांथ के उंगली में काट लिया और फिर बिल में घुस गया। उसके बाद जब हल्ला हुआ तो परिजन ओझा गुनी को बुलाकर झाड़फूंक करवाने लगा। जब महिला की स्थिति बिगड़ने लगी तो आनन फानन में महिला को सदर अस्पताल लाया जहाँ इलाज के दौरान उक्त महिला की मौत हो गयी। वहीं स्थानीय जिला परिषद प्रतिनिधि की माने तो घर में काम कर रही थी उसी दौरान सर्प डस लिया। उसके बाद गांव समाज के लोग झाड़फुख करवाने लगे उसी में तकरीबन आधा घंटा लग गया। उसके बाद महिला को सदर अस्पताल लाया गया जहाँ इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी। इस घटना को लेकर बलवा थानां प्रभारी कुलवंत कुमार ने बताया की एक महिला की सर्प कांटने से मौत की सूचना है।शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें : हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज HC में फिर होगी सुनवाई