संदेशखाली में शिबू की गिरफ्तारी पर महिलाओं ने बांटी मिठाइयां
शिबू को देख महिलाओं ने लगाए चोर-चोर के नारे
कोलकाता, सूत्रकार : तृणमूल नेता शिवप्रसाद हाजरा उर्फ शिबू को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को जब उसे कोर्ट ले जाया जा रहा था तो संदशखाली की महिलाओं ने उसके खिलाफ ‘चोर-चोर’ के नारे लगायीं। वहीं, तृणमूल नेता की गिरफ्तारी के ‘मौके’ पर महिलाओं ने संदेशखाली की सड़कों पर मिठाइयां बांटीं। किसी ने कहा कि अब इलाका शांत रहेगा।
केवल शाहजहाँ ही बचा है। उसके बाद, पूर्ण शांति। एक महिला ने हाथ में दी गई गर्म जेली का एक टुकड़ा लिया और घोषणा की अभी फिलहाल मिठाई। यदि शाहजहां पकड़ा गया तो पिकनिक होगी।
मामले की छानबान करने के बाद संदेशखाली-2 ब्लॉक अध्यक्ष शिबू का नाम सामने आया है। भूमि भ्रष्टाचार से लेकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार तक तृणमूल नेता के खिलाफ कई आरोप हैं।
पुलिस ने उसे शनिवार को नैजाट इलाके से गिरफ्तार कर लिया। रविवार को जब शिबू को बशीरहाट पुलिस स्टेशन से बशीरहाट डिविजनल कोर्ट ले जाया गया तो स्थानीय लोगों के एक समूह ने उसके आसपास विरोध प्रदर्शन किया।
यहां तक कि थाने के सामने शिबू को देखकर चोर-चोर के नारे भी लगाये गये। जब पुलिस बशीरहाट पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन से निपटने के लिए आगे बढ़ी, तो भीड़ से अपशब्दों और चेतावनियों की झड़ियां लग गईं। किसी ने कहा कि अदालत में नहीं, इसे आम लोगों को सौंप दिया जाए। कोई चिल्लाया, बलात्कारी। किसी ने कहा कि इसका न्याय जनता करेगी।
थाने से काफी दूर संदेशखाली गांव में महिलाएं हाथों में मिठाई के पैकेट लेकर आते देखा गया। एक महिला ने मिठाई देते हुए मुस्कुराते हुए कहा कि शिबू गिरफ्तार हुआ है इसलिए महिलाएं एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शिबू की गिरफ्तारी का जश्न मना रही है। पैदल चलने वालों से लेकर रिक्शा चालक तक, जो भी सामने दिख रहा है, उसे महिलाओं ने लड्डू दीं।
एक टोटो चालक टोटो पर बैठ कर जिलेबी खाते हुए कहा कि अब इलाके में शांति लौट आई है। संदेशखाली की महिलाओं का कहना है कि वे सभी बहुत खुश हैं। लेकिन हमें उस दिन अधिक खुशी मिलेगी, जिस दिन शाहजहां गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उसके बाद गांव में पिकनिक होगा।