बहनों ने मामा शिवराज पर फिर किया भरोसा

89

भोपाल : चार राज्यों के नतीजे आ रहे हैं। तीन राज्यों में बीजेपी आगे हैं। लेकिन बीजेपी को सबसे ज्यादा सुकून अगर कहीं मिला है तो मध्यप्रदेश में, जहां पर इस बार शुरू से कहा जा रहा था, कि बीजेपी की स्थिति अच्छी नहीं हैं। क्योंकि पिछले 18 सालों से बीजेपी वहां पर सत्ता में बैठी थी और शिवराज सिंह चौहान वहां पर मुख्यमंत्री थे। दोनों के ही खिलाफ एंटी इन्कबेंसी यानी सत्ता विरोधी लहर थी और इसी को देखते हुए बीजेपी ने कई विधायकों के टिकट काट दिए। कई सांसदों को टिकट दिया और कई कद्दावर नेताओं को भी चुनावी मैदान में उतारा। नेताओं के बीच अंदरूनी लड़ाई से निपटने के लिए पीएम मोदी का चेहरा दिया गया और मुख्यमंत्री होते हुए भी शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया। और इसी का शायद परिणाम है जहां पर बीजेपी को सभी खारिज बता रहे थें वहां पर बीजेपी ने अभी तक का अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया । मध्यप्रदेश में बीजेपी 164 सीटों पर आगे चल रही है 63 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है।

 

कहा जा रहा है कि महिलाओं ने इस पर अपने मामा शिवराज सिंह चौहान पर पूरा भरोसा किया है जमकर उनके लिए मतदान किया। चुनाव प्रचार के दौरान शिवराज सिंह चौहान कई बार लोगों से भावुक अपील भी करते नजर आए। लेकिन आज जब नतीजे आ रहे थें उस वक्त उनके चेहरे पर जीत का आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। शिवराज सिंह, सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर तीनों ही इस बार मुख्यमंत्री की रेस में बताए जा रहे थें वे आज एक साथ बैठक कर चुनावी नतीजे देखते हुए नजर आए और इस तस्वीर ने ये भी बता दिया की बीजेपी एमपी में एक है।

शिवराज सिंह चौहान आज सुबह जीत का जब आभास हो गया की बीजेपी जीत रही है उसके बाद वे पेंड़ लगाते हुए नजर आए।
इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “हमारे पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मन में है और मोदी जी के मन में म.प्र है, उन्होंने जो यहां सभाएं और जनता से अपील की वो जनता के दिल को छु गई और उसी कारण ये रुझान आ रहे हैं…हमारा विश्वास है कि हम शानदार बहुमत प्राप्त करेंगे।”