बोकारो के मजदूर हुए उग्र, किया FIR

204

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के प्रशासनिक भवन के पास अपनी मांगों को लेकर गढ़वा से आए प्रदर्शनकारी मजदूरों पर किए गये लाठीचार्ज को लेकर बी एस सिटी थाना में परस्पर एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर आलोक मिश्रा ने सरकारी काम में बाधा डालने उपद्रव करने और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी समेत कई के खिलाफ गैर जमानतीय धारा में एफ आई आर दर्ज कराया है। वहीं त्रिपाठी की ओर से भी सीआईएसएफ के आलोक मिश्रा समेत कई लोगों के खिलाफ अकारण लाठीचार्ज करने,मारपीट करने,जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है। इसी आरोप में सिटी थाने में उनकी ओर से एक मामला दर्ज कराया गया है। यह आरोप लगाया गया है कि बिना मजिस्ट्रेट आदेश के सीआईएसएफ के द्वारा लाठी चार्ज किया गया जो उनके जूरिडिक्शन के बाहर है।

 

ये भी पढ़ें :  डायन बिसाही के संदेह में महिला की हत्या, परिवार के सदस्यों को अर्धनग्न कर पीटा

 

बोकारो से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी तय कर गढ़वा के तुलसीदामर खदान से आए मजदूर बंद कर दिए गए डोलोमाइट खदान को चालू करने और हजारों की संख्या में काम करने वाले मजदूरों को रिट्रेचमेंट बेनिफिट देने की मांग करते हुए बोकारो में धरना चला रहे थे। कई दिनों से धरना दे रहे मजदूर उस समय उत्साहित हो गए जब इंटक के नेता और पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी आज बोकारो आये। जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को भेद कर मजदूर आगे बढ़ गए और लगाए गए वेरीकेटिंग तक पहुंच गए। इसी बीच वाटर कैनन का प्रयोग शुरु कर दिया गया और फिर खदेड़ खदेड़ कर मजदूरों को पीटना शुरू कर दिया गया,इस घटना में कई मजदूर घायल हो गए जिन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।घटना के बाद प्रबंधन की वार्ता भी हुई पर कोई नतीजा नहीं निकला और आंदोलनकारी खुले आसमान के नीचे तीखी धूप और बारिश के बीच डटकर अपना आंदोलन चला रहे हैं।