लियोनेल मेसी को चुना गया फीफा का बेस्ट मेंस प्लेयर

लियोनल मेसी ने दूसरी बार जीता है खिताब

97

डेस्क : पिछले तीन साल अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनल मेसी के लिए स्वर्णिम दौर के जैसे रहा है। इन तीन सालों में उन्होंने फुटबॉल के में जो- जो प्रमुख खिताब है। उसको अपने नाम कर लिया है। 2021 से पहले लियोनल मेसी के बारे में कहा जाता था कि वो क्लब के लिए तो बहुत अच्छा खेलते हैं लेकिन लेकिन देश के लिए कोई भी बड़ा कप नहीं जीत पाते हैं। इन तीन सालों में मेसी ने आलोचकों की इस बात पर भी करारा जवाब दिया लेकिन बातों से नहीं नहीं अपने खेल से। और इस बार का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का खिताब जीतकर उन्होंने साबित कर दिया है इस वक्त उनसे बड़ा फुटबॉलर कोई नहीं है। उन्होंने फूटबॉल के लगभग सभी प्रतिष्ठित कप अपने नाम किए हैं। 35 साल के इस फॉरवर्ड ने अपने करियर में दूसरी बार यह अवॉर्ड हासिल किया है। इससे पहले 2019 में भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था।
मेसी ने फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एमबाप्पे और करीम बेंजेमा को पछाड़कर ये अवॉर्ड अपने नाम किया। मेसी को 52, एमबाप्पे को 44 और बेंजेमा को 34 पॉइंट्स मिले। वहीं स्पेन की अलेक्सिया पुतेयास को विमेंस फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुना गया है।

मेसी ने दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पोलैंड के रॉबर्ट लेवांडॉस्की के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। इन दोनों प्लेयर ने भी दो-दो बार ये अवॉर्ड जीता था। फीफा विश्व कप जीतने के बाद मेसी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि साल 2022 को कभी नहीं भूलूंगा।


उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने मेरी लिए यह पुरस्कार जीतना संभव बनाया। अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएश के सभी लोगों को, मेरे परिवार और दोस्तों को, 45 मिलियन अर्जेंटीनावासियों को जिन्होंने हम पर भरोसा किया और फीफा द बेस्ट सभी विजेताओं को बधाई। खासतौर से लियो स्कैलोनी और एमी मार्टिनेज को, जो दोनों पुरस्कार के योग्य थे।सभी को गले लगाता हूं और जल्द ही मिलते हैं।

आपको बताते चले कि लेकिन लियोनल मेसी अकेले नहीं है जिन्होंने यह खिताब जीता है। इस अवॉर्ड्स समारोह में विश्व कप चैंपियन अर्जेंटीना ने चार ट्रॉफियां जीतीं. अर्जेंटीना के मुख्य कोच लियोनेल स्कालोनी को सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच का पुरस्कार मिला जबकि एमिलियानो मार्टिनेज ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष गोलकीपर का खिताब अपने नाम किया।