मुंबई : प्रधानमंत्री महिला पहलवानों की तकलीफों को सुनें और देश की बेटियों को न्याय दें। उक्त मांग करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में ठाकरे ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि वे दिल्ली में आंदोलन कर रही महिला पहलवानों की बात सुनें और इस मामले का सम्मानजनक समाधान निकालें। राज ठाकरे ने लिखा कि इन पहलवानों को अपनी परेशानियां जाहिर करते हुए 28 मई को जो झेलना पड़ा वो फिर ना झेलना पड़े, इसलिए इस मामले पर पीएम निजी तौर पर ध्यान दें।
साथ ही उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा कि जिनका जिक्र हम गर्व के साथ ‘देश की बेटियां’ कह कर करते रहे हैं, जिनकी मेहनत और हुनर से देश को कई पदक हासिल हुए हैं, ऐसी महिला पहलवान इंसाफ की मांग कर रही हैं। आप खुद इस मुद्दे पर ध्यान दें और इस मामले का सम्मानजनक समाधान निकालें। साथ ही भारतीय खेल जगत को आश्वस्त करें। यही हमारी नम्र विनती है।