या अली के नारों से गुंजा झारखंड

142

सिल्ली : त्याग और बलिदान के पर्व मुहर्रम को लेकर मुरी पहाड़ी मोहल्ला में मुरी सिल्ली के युवाओं द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया।इस दौरान सर्वप्रथम ताजिया और उस पर युवाओं का उत्साह से भरपूर जुलूस शेख भिखारी चौक से निकला गया! जहा बड़ा मुरी बाजार होते हुए पहाड़ी मोहल्ला मस्जिद तक पहुंची। जुलूस के दौरान या अली या हुसैन के नारों पूरा इलाका गूंज उठा। वही मुहर्रम जुलूस में इस्लाम धर्मावलंबियों के साथ साथ विभिन्न धर्म के गणमान्य लोग भी शामिल हुए। जुलूस में युवाओ ने तलवार, भाला,गड़ासा,लाठी सहित आग से कई हैरतअंगेज करतब दिखाए।कहा जाता है कि हजरत इमाम हुसैन अपने परिवार के साथ कर्बला के मैदान में शहीद हाे गए थे। लेकिन बातील के आगे अपने सिर नहीं झुकाया। इस्लाम को मानने वाले लोग हजरत हुसैन के याद में जुलूस के साथ मैदान-ए-जंग का दृश्य बड़े ही आकर्षक और अनोखे अंदाज में पेश किया।

Also Read : महुआ माझी समेत विपक्ष ने लिया मणिपुर का जायजा

जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक था :

जुलूस को निकाले जाने को लेकर कोई अनहोनी या अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर तैनात सिल्ली थाना प्रभारी, ओपी मुरी ओपी प्रभारी,राजकिय रेल थाना प्रभारी सहित अतिरिक्त पुलिस बल शांति व्यवस्था बनाने में लगे थे। विधि व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी सभी जगहों का जायजा लेते नजर आए।