जमुआ में युवा दंपती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

 जांच में जुटी पुलिस

107

गिरिडीह : जमुआ थाना क्षेत्र के धुरगडगी गांव में एक वीभत्स घटना हुई, जिसमें पति-पत्नी दोनों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे की है।

घटना की जानकारी धुरगडगी पंचायत के मुखिया ने जमुआ थाना की पुलिस को दी जिसके बाद थाना प्रभारी पप्पू के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

शुरूआती छानबीन में मृतक दंपती की पहचान 25 वर्षीय संतोष और उसकी पत्नी 22 वर्षीय सुरभि के रूप में हुई है।

गांव में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है। पुलिस ने दोनों का शव एक ही फंदे से घर के कमरे में झूलता हुआ पाया। फिलहाल युवा दंपती के खुदकुशी के कारणों की जानकारी सामने नहीं आई है।

पुलिस पूरे मामले की जांच सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर कर रही है। खासकर हत्या और आत्महत्या दोनों बिदुओं में पुलिस की छानबीन जारी है।घटना के वक्त घर में सिर्फ माता-पिता ही मौजूद थे।

पुलिस को अब तक दंपति के पास से कोई सुसाईड नोट भी नहीं मिला है। घटना के बाद पल भर में ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। बाद में पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

 

 

यह भी पढ़ें – हजारीबाग के खुटवार जंगल से आईईडी बरामद