यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम युवाओं के लिए बेहतरीन मंच – प्रीतम बांकिरा

84

चाईबासा : कांग्रेस भवन चाईबासा में युवा कांग्रेस ने “यंग इंडिया के बोल” सीजन-3 कार्यक्रम का लॉन्च किया।इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए युवा कांग्रेस “यंग इंडिया के बोल” कार्यक्रम सीज़न-3 के देश सभी जागरूक युवाओं को देश के ज्वलंत मुद्दों पर बोलने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रही है। यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम में युवा देश के ज्वलंत मुद्दे मंहगाई,बेरोजगारी, भ्रष्टाचार,महिला सुरक्षा जैसे विभिन्न विषयों पर अपने विचार रख सकते हैं।इस कार्यक्रम में कोई भी युवा वक्ता,कवि,व्यंग्य और वाद-विवाद के द्वारा अपनी बातों को रख सकते हैं।यह कार्यक्रम जिला स्तर, प्रदेश स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है ।

 

ये भी पढ़ें : विभाग द्वारा गलत तरीके से बिल भिजवाने से आज ग्रामीण काफी परेशान व डरे हुए हैं- मुखिया

 

प्रीतम बांकिरा ने कहा कि आज देश में युवा मतदाताओं की संख्या लगभग 60 फीसदी है

जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि आज देश में युवा मतदाताओं की संख्या लगभग 60 फीसदी है। इसलिए आज जरूरत है कि सभी युवा अपनी बातों, विचारों से वर्तमान सरकार को अवगत करा सके ।भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र तब ही सशक्त और मजबूत हो सकता जब ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी इसमें हो और सभी लोग अपनी बातों को स्वतंत्र रूप से सरकार के समक्ष रख सके। प्रीतम बांकिरा ने पश्चिमी सिंहभूम जिला सहित कोल्हान के सभी युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी बातों को रखने के अपील एवं आह्वान किया। कार्यक्रम लॉन्च के दौरान यंग इंडिया बोल कार्यक्रम की प्रभारी अनुप्रिया सोय, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव दीनबंधु बोयपाई, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेश संवैया, सन्नी संदीप देवगम, जिला महासचिव मोहम्मद सलीम (गुड्डू),युवा कांग्रेस चाईबासा नगर अध्यक्ष राहुल दास,खूंटपानी प्रखंड अध्यक्ष आकाश कांडेयांग, कार्यक्रम प्रभारी अखिलेश होनहागा,जिला कांग्रेस के मोहन सिंह हेंबरोम,हाटगमहारिया मंडल अध्यक्ष हरि गोप, बबलू , सुमित सिंह यादव ,टोंटो प्रखंड उपाध्यक्ष टाटा बारी, पीसीसी डेलीगेट जसबीर बिरूवा आदि मौजूद थे।