कदमा में भारी मात्रा में गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

60

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत रामजनम नगर काली मंदिर के पास सोमवार देर शाम जिला प्रशासन ने छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले दिव्यांग समीर सिंह को भी गिरफ्तार किया है. मौके से एक मशीन भी बरामद की गई है जिसे गांजा भरने में इस्तेमाल किया जाता था. पुलिस में आरोपी समीर को गिरफ्तार किया और थाने ले गई. वहीं पुलिस ने गांजा को भी जब्त कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कदमा के एक घर से गांजा की तस्करी की जा रही है. सूचना पर एसडीओ पारुल सिंह और डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया. एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि एक टीम का गठन कर यह कार्रवाई किया गया हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा की लोक सभा चुनाव को देखते हुए मादक प्रदार्थ के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है, आज उसी के तहत कदमा थाना क्षेत्र से बड़ी कारवाई किया गया जहाँ बड़े पैमाने पर गांजा बरामद किया गया.

 

ये भी पढ़ें : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में उत्कल दिवस का आयोजन