पंच प्रण पर आधारित युवा उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

431

चाईबासा : नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, चाईबासा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, कॉमर्स कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को ज्ञानचंद जैन कॉमर्स महाविद्यालय के परिसर में युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद गीता कोड़ा, कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति  गंगाधर पांडा , सिविल सर्जन साहिर पॉल, महिला कॉलेज की प्रधानाध्यापक डॉक्टर प्रीति बाला सिन्हा , कॉमर्स कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉक्टर संजीव कुमार सिंह एवं सभी विशिष्ट अतिथिगण एवं निर्णायक दल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति भी दर्ज की और सभी युवाओं का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा की युवाओं की सकारात्मक सोच और ऊर्जा राष्ट्र निर्माण की स्तंभ है। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत शाल ओढ़ाकर कर एवं पौधा दे कर किया गया।

 

ये भी पढ़ें : पाबंदी के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका

 

गीता कोड़ा ने कहा की युवाओं को कौशल विकास की और ध्यान देते हुए स्वरोजगार की और बढ़े। मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथियों द्वारा युवाओं का मनोबल बढ़ाया गया और साथ ही आहवान किया गया कि ऐसे कार्यक्रम में हमेशा वह सकारात्मक रूप से भाग लेते रहें। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए केंद्र के जिला युवा अधिकारी  क्षितिज ने बताया कि यह कार्यक्रम केंद्र द्वारा देशभर के जिलों में करवाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से 5 विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे युवा कलाकार चित्रकला, कविता लेखन सह वाचन, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण,और सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह शामिल है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले युवा जो प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त किए उन्हे प्रमाण पत्र दिया गया और पुरस्कार राशि उनके खाते में जमा की जाएगी। भाषण में प्रथम सानिष कुमार सिन्हा,द्वितीय प्रियंका प्रियदर्शनी, तृतीय यश गुप्ता, सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह में प्रथम आने वाले रीना भारती सवाइयां एवं समूह,द्वितीय राउडी कॉमर्स कॉलेज एवं समूह एवम तृतीय गलय पूर्ति एवं समूह, चित्रकला में प्रथम काजल कुमारी दास ,द्वितीय सुदीप्ता डे एवम तृतीय उन्नति कुमारी , कविता में प्रथम सुनीता बोईपाई , द्वितीय पूनम बारी,तृतीय शिवानी कुमारी , मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम अदिति जेनिफर मिंज, द्वितीय समीर आल्डा एवं तृतीय किरण कालुंडिया ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में पांचों प्रतिस्पर्धा में 15 निर्णायको की काफी सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम मे विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाया गया जिसमे युवाओं को , स्वास्थ्य विभाग द्वारा covid -19, मलेरिया, टीवी पर जानकारी दी गई। आयुष सेवा संस्थान,यूनानी,होमियोपैथी,योग स्वास्थ्य केंद्र,कौशल विकास केंद्र , संत कबीर सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण, समाज कल्याण विभाग द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर महिला उत्तपीडन पर जानकारी दी गयी।कार्यक्रम में कॉमर्स कॉलेज,टाटा कॉलेज,महिला कॉलेज, जिला स्कूल,रूंगटा स्कूल, स्कॉट स्कूल, डीपीएस स्कूल एवम जिले भर से आए युवा क्लब के सदस्यगण ने भाग लिया। कार्यक्रम में चंद्रशेखर दास,त्रिशानु राय,जितेंद्र नाथ ओझा, दीकू सवाइयाँ,विश्वनाथ तमसोय,राकेश कुमार सिंह,विकास वर्मा,मुकेश कुमार,मथुरा चंपिया,विक्रमादित्य सुंडी,वासुदेव सिंकु उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन केंद्र के गिरिजानंद रत्नाकर ने किया एवम मंच का संचालन जमशेदपुर के जन प्रकाश सेवा संस्थान के संस्थापक श्री रामनाथ मिश्र ने किया।