बंगाल में जर्मनी से लौटा युवक निकला कोरोना संक्रमित

पिछले 24 घंटे में आए 5 नए मामले

136

कोलकाताः देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों थोड़ी बहुत बढ़ोतरी देखी जाने लगी है। इसी को लेकर सभी राज्य अलर्ट मोड पर आ गए हैं। लगातार एयरपोर्ट पर निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में कोलकाता में जर्मनी से आया एक युवक कोरोना संक्रमित निकला है। युवक जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर से 2 दिन पहले मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा था । एयरपोर्ट उतरने के साथ ही उसका टेस्ट किया गया । रिपोर्ट में उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टी हुई लेकिन तब तक वह कोलकाता पहुंच चुका था । टेस्ट के दौरान उसने गलत मोबाइल नंबर लिख दिया था । जिसके कारण उसे खोजने में स्वास्थ्य विभाग को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था । उस युवक को खोजने की जिम्मेदारी विधाननगर के मेयर कृष्णा चक्रवर्ती को दी गई, उन्होंने तकनीक की सहायता लेते हुए युवक को ढूंढ निकाला।

बताया जा रहा है की युवक साल्टलेक के सीके ब्लॉक का रहने वाला था। उसका नाम शीतेष टेकरीवाल है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने उसको होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी है। आपको बताते चलें की पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 21 लाख 18 हजार 617 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 4 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य होने की दर 98.98 प्रतिशत है। अब तक कुल 20 लाख 97 हजार 26 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मृत्यू नहीं हुई है।