PM मोदी के 9 साल के कार्यकाल के विरोध में युवा राजद ने दिया एक दिवसीय धरना

76

रांची : झारखंड युवा राजद की ओर से आज मोरहाबादी मैदान के बापू बाटिका में काला बिल्ला लगा कर एक दिवसीय धरना दिया गया,जिसमें राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल को निरंकुश और विफल बताते हुए जमकर नारेबाजी की. धरना स्थल पर राजद झंडे के साथ काला झंडा भी लहरा रहा था, वहीं नेता और कार्यकर्त्ता सिर पर काली पट्टी बांधे हुए थे.धरना में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि नए संसद भवन को ताबूत कहना सही है या नहीं, यह अलग विषय है, लेकिन देश को आज नए संसद भवन की जरूरत नहीं थी, यह जनता के पैसे की बर्बादी है, ज़ब संसद का नया भवन बन गया तो इसका उदघाटन राष्ट्रपति से करना चाहिए था, लेकिन मोदी अपनी पीठ थपथपाने के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया.वहीं महिला मोर्चा की आरती यादव ने कहा कि पीएम मोदी एक निरंकुश शासक कि तरह काम कर रहे हैं देश को बेचने में लगे हैं, और हम देश को बचाने के लिए काम कर रहे हैं, राजद नेत्री ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले पीएम उदघाटन के दिन देश की बेटियों की पिटाई करा रहे थे.

 

ये भी पढ़ें : 72 विधायकों और 13 सांसदों ने छात्रों को दिया लिखित समर्थन पत्र