सोनारपुर में युवक की गोली मारकर हत्या

पुलिस का मानना है कि उसके पेट और हाथ में नजदीक से गोली मारी गई है

111

 सोनारपुरः सोनारपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना अंतर्गत कमराबाद इलाके की है। मृत युवक का नाम लाल्टू हाजरा है।

मौके से गोलियों के खोखे और कारतूस बरामद किए गए हैं। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस का मानना है कि उसके पेट और हाथ में नजदीक से गोली मारी गई है।

इसे भी पढ़ेंः डकैतों ने व्यापारी के बेटे को मारी गोली

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक लाल्टू हाजरा और उसके चार दोस्त अक्सर रात में मयूख भट्टाचार्य के घर कमराबाद आया करते थे, लेकिन शुक्रवार को दूसरे दोस्तों के नहीं आने के कारण लाल्टू हाजरा रात में वहां अकेला था।

रात करीब 12.15 बजे विश्वजीत सरकार नामक दोस्त से लाल्टू की बात हुई। विश्वजीत करीब 2:15 बजे वहां पहुंचा तो उसने लाल्टू को लहूलुहान हालत में पड़ा पाया।

घटना की सूचना फौरन सोनारपुर थाने को दी गई। सोनारपुर थाने की पुलिस रात में पहुंची और लाल्टू का गोलियों से छलनी शव बरामद किया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लाल्टू की हत्या किसने और क्यों की। सोनारपुर थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।