युवक की गोली मारकर हत्या

साक्ष्य छुपाने के लिए नदी में फेंका शव

77

रांची: अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। इसके बाद शव को नदी में फेंक दिया। घटना इटकी थाना क्षेत्र की है।

बुधवार को लद्दा नदी से युवक का शव बरामद किया गया है। मृत युवक की पहचान सूरज महली के रूप में हुई है।

वह मूल रूप से नगड़ी थाना क्षेत्र के लालगुटवा का रहने वाला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपराधियों ने सूरज की गोली मारकर पहले हत्या कर दी। फिर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को नदी में फेंक दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने नदी में शव को देखा।

जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। इस मामले पर इटकी थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

 

यह भी पढ़ें – आरक्षण रोस्टर पर महाधिवक्ता से राय लेगी सरकार