Bokaro : बेटी को अपहरण करने के मामले में युवक गया जेल

190

बोकारो : बोकारो जिला के चंद्रपुरा पुलिस ने एक युवती को अपहरण करने के मामले मे थाना क्षेत्र के तेलों पश्चिमी निवासी खुर्शीद को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया है। दरअसल यह मामला है की विगत 23 अप्रैल को तेलों निवासी फुलचंद् महली के द्वारा आरोपी खुर्शीद के विरुध अपनी बेटी के अपहरण का मामला चंद्रपुरा थाना मे दर्ज कराया था। जिसमे पुलिस ने तत्वरित करवाई करते हुए खुर्शीद को उड़ीसा के राऊरकेला से गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया।

 

यह भी पढ़ें :  Bokaro : 4 नाकाबपोश अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार