एके-47 के साथ 5 लाख के इनामी समेत 3 उग्रवादी गिरफ्तार

गिरफ्तार उग्रवादियों में एक एरिया कमांडर भी शामिल

252

लातेहार : लातेहार पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के पांच लाख के इनामी सब जोनल कमांडर समेत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में इनामी सब जोनल कमांडर विराज गंझू उर्फ राकेश (कारीमामर, कुंदा, चतरा), एरिया कमांडर नथुनी सिंह उर्फ नथुनी उर्फ छोटू (उरांवटोली, मटलोंग, मनिका) और विजय भुइयां (रुद्र, बालूमाथ ) शामिल है।
एसपी अंजनी अंजन ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार विराज गंझू पांच लाख रुपये का इनामी है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक एके-47 रायफल, इसके मैगजीन में 15 जिंदा गोली, एके-47 रायफल की 7.62 एमएम की 62 जिंदा गोली, एक देसी कट्टा, 8 एमएम का 10 राउंड गोली, दो राउटर, आठ मोबाइल, संगठन का पर्चा व दो पाउच बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के डाकादिरी जंगल में संवेदक, कोयला व्यवसायी, ईंट भठ्ठा व ट्रांसपोर्टरों से लेवी वसूलने के लिए उग्रवादी जमा हुए हैं। इनकी संख्या तकरीबन 15 से 20 थी। सूचना के सत्यापन के बाद दो विशेष टीम गठित की गई। पहली टीम के डाकादिरी जंगल पहुंचते ही हथियारबंद उग्रवादी भागने लगे। इस टीम के सदस्यों ने पांच लाख के इनामी विराज गंझू को एके-47 रायफल के साथ खदेड़ कर पकड़ लिया। जबकि दूसरी टीम ने देसी कट्ठा व जिंदा गोली के साथ नथुनी सिंह को पकड़ा। इन दोनों की निशानदेही पर विजय भुइयां को गिरफ्तार किया गया।
छापामारी अभियान में बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार, बालूमाथ पुलिस निरीक्षक शशि रंजन कुमार, लातेहार थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, हेरहंज थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, नीतीश कुमार, रवि कुमार, धीरज कुमार, बिंदेश्वर महतो, दिवाकर धोबी, रोहित कुमार, अजय कुमार दास, राज रोशन सिन्हा, गौतम कुमार व प्रदीप कुमार राय समेत मकईया टांड पिकेट के सैट-208, तेतरियाखांड पिकेट के 204, लातेहार सैट-1 व मनिका सैट- 4 के जवान शामिल थे।