ट्रक और ऑटो की टक्कर में 5 मजदूरों की मौत, 8 गंभीर रूप से घायल

102

पलामू : झारखंड के गढ़वा जिले में ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में पांच मजदूरों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना नगरउंटारी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 75 पर घटी. सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सड़क हादसे के शिकार सभी लोग नगरउंटारी थाना क्षेत्र के सीरिया तोमर गांव के रहने वाले हैं. गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडे ने सभी मजदूरों की मौत की पुष्टि की है.मृतकों की पहचान दुद्धी महुली गांव के बिमलेश कुमार कनौजिया 42 वर्ष, अरुण भुइयां 30 वर्ष, बिकेश भुइयां 20 वर्ष, राजा कुमार 21 वर्ष और राजकुमार भुइयां 53 वर्ष के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें : राजद प्रतिनिधिमंडल ने कल्पना सोरेन से की मुलाकात, गांडेय उपचुनाव में जीत पर दी बधाई

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सभी मजदूर काम के लिए राज्य से बाहर जा रहे थे. सभी अगली सुबह शुक्रवार को नगरउंटारी रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस पकड़ने वाले थे. इसी क्रम में नेशनल हाईवे 75 पर पाल्हे में पुल के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने मजदूरों को लेकर जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो कुछ दूर जाकर गिरा. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में डॉक्टर ने पांच मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मजदूरों के परिजन और शुभचिंतक मौके पर पहुंच गए हैं, वहीं गांव में कोहराम मचा हुआ है. घायल और मृतक सभी एक ही गांव के हैं और आपस में रिश्तेदार हैं. घायलों में सीरिया टोंगर, राम प्रसाद राम 35 वर्ष, छोटू लाला भुइयां 35 वर्ष, उमेश भुइयां 35 वर्ष, राकेश भुइयां 36, मेराज अंसारी 27 वर्ष और संजय भुइयां शामिल हैं.