दुमका गैस टैंकर हादसा : चार घायलों को लाया गया रिम्स

97

रांचीः दुमका जिले में हुए गैस टैंकर पलटने के बाद जोरदार विस्फोट हुआ था। आसपास भीषण आग लग गई थी। इस घटना में वहां खड़ी तीन बसें भी क्षतिग्रस्त हुई थी। इस घटना में घायल 20 लोगों को बेहतर इलाज के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका में भर्ती किया गया था। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर रिम्स के तीन डॉक्टरों को हेलीकॉप्टर से मरीजों के इलाज और वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के लिए दुमका भेजा गया था। डॉक्टरों की टीम की अनुशंसा पर चार मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स लाया गया है।
रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि चार घायलों में चुंडा हेंब्रम, जूली कुमारी, नंदिनी कुमारी और संजय यादव को रिम्स की बर्न यूनिट में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। सर्जरी विभाग के डॉ मृत्युंजय सरावगी घायलों का इलाज कर रहे हैं. सभी खतरे से बाहर हैं।