पंकज मिश्रा ने ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर के खिलाफ दर्ज कराया कंप्‍लेन केस

102

रांची : पंकज मिश्रा ने रांची ईडी के सहायक डायरेक्टर देव दत्त झा के खिलाफ ही कंप्‍लेन केस दर्ज करा दिया है। यह केस ईडी की विशेष कोर्ट में न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में कराया गया है। कोर्ट को दिए गए आवेदन ईडी के सहायक डायरेक्टर देवव्रत झा के खिलाफ तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाया गया है।

जिसे अदालत में स्वीकार कर लिया है। आवेदन में कहा गया है कि जिस मामले को आधार बना कर मनी लान्‍ड्रिंग मामले में ईडी ने केस किया है, वह मामला बरहड़वा थाना कांड संख्या 85/20 है, जिसमें पुलिस ने मुकदमा को खत्म कर दिया था।

लेकिन ईडी ने तथ्य छुपाकर पीसी दाखिल की है। इस मामले में पंकज मिश्रा के अलावा मंत्री आलमगीर आलम को निर्दोष पाया गया था और न्यायलय ने भी पंकज मिश्रा के खिलाफ संज्ञान नहीं लिया था।

लेकिन ईडी के सहायक डायरेक्टर ने ईडी कोर्ट से यह जानकारी छुपाई है। पंकज मिश्रा 85/20 में अभियुक्त नहीं हैं। इसी कारण से पंकज मिश्रा ने केस दर्ज किया है।

 

 

यह भी पढ़ें – राजेंद्र प्रसाद व अल्बर्ट एक्का को राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि