शीतलहरी को लेकर कक्षा एक से पांच तक की कक्षाएं 8 जनवरी तक बंद

शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

102
  • रांची : झारखंड में शीतलहरी को लेकर शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से पांच तक की कक्षाओं को 8 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है। इसके बाद कक्षाएं पहले की तरह खुलेंगी।

झारखंड के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में एक से पांच तक की कक्षाएं बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। शीतलहरी को देखते हुए ये आदेश शिक्षा विभाग ने जारी किया है।

शिक्षा विभाग ने शीतलहरी को लेकर सरकारी प्राइमरी स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान शिक्षक स्कूल आएंगे और ऑनलाइन डाटा एंट्री समेत अन्य कार्य करेंगे। गरीब बच्चों को इस दौरान मिड-डे मील दिया जाएगा।  8 जनवरी तक सिर्फ शैक्षणिक कार्य बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

पलामू में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूल बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। उपायुक्त ए दोड्डे ने निर्देश जारी करते हुए ठंड को देखते हुए सभी प्रकार के स्कूल कक्षा एक से पांच तक बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश आठ जनवरी तक लागू रहेगा। कुछ कक्षाओं के समय भी बदले जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें – सम्मेद शिखर की पवित्रता अक्षुण्ण रखेगी हेमंत सरकार : झामुमो