सुंदरवन में नदी के किनारे धूप का आनंद लेते दिखे बाघ

बढ़ रही है बाघों की संख्याः वन विभाग

83

सुंदरवनः  नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सुंदरवन में नदी किनारे धूप का आनंद लेते बाघ को देखा गया। इसको लेकर पर्यटकों में काफी खुशी देखी गयी। कई पर्यटक बाघ का फोटो लेते हुए भी दिखे। गौरतलब है कि इस वर्ष सुंदरवन में बाघों की संख्या ज्यादा देखी गयी है।

शुक्रवार की सुबह में ज्यादा ठंड पड़ने के कारण 2 बाघ धूप का आनंद ले रहे थे। इन बाघों को सुंदरवन बाघ परियोजना के तहत बशीरहाट रेंज के जिला नंबर वन में देखा गया है।

बाघ जब आनंद ले रहे थे तो उसी दौरान नैहाटी से कुछ पर्यटक सुंदरवन घुमने के लिए गए थे। उन लोगों ने जब बाघों को देखा तो वे लोग काफी खुश हुए और उन दोनों ने बाघों को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने लगे।

इसे भी पढ़ेंः बंगाल में जर्मनी से लौटा युवक निकला कोरोना संक्रमित

बाघों के देखने के बाद पर्यटन व्यवसायियों में भी खुशी की लहर देखी गयी। उन लोगों का कहना है कि सुंदरवन में बाघों की संख्या बढ़ेगी तो पर्यटक ज्यादा आएंगे। उधर दूसरी ओर वन विभाग का कहना है कि इन दिनों सुंदरवन में बाघों की संख्या ज्यादा हुई है।

हालांकि उन लोगों ने यह नहीं बताया कि उनकी संख्या कितनी है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जितने बाघ बढ़ेंगे, उतने ही पर्यटक आएंगे।