विशाखापट्टनम: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच खेला जा रहा है। पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी।
आज दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और ये फैसला उनका सही निकला। ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंदों ने ऐसा आग उगला कि भारतीय टीम मात्र 117 रन पर ही ऑलआउट हो गई है। यह टीम इंडिया का कंगारुओं के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर सबसे छोटा स्कोर है।
आस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने पांच विकेट अपने नाम किया। शॉन एबॉट को तीन और नाथन एलिस को दो विकेट मिले।
भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने 29 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। शेष बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। टीम के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। टॉप-6 में से 4 बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंचे सके।
Innings Break!#TeamIndia are all out for 117 runs in 26 overs.
Scorecard – https://t.co/c1NbIfpAkg #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/XnMVm7s4Xp
— BCCI (@BCCI) March 19, 2023
ऐसी रही भारतीय बल्लेबाजी
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही । स्कोरबोर्ड पर मात्र तीन रह हुआ ही था कि ओपनर शुभमन गिल एक रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पॉइंट पर मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी 13 रन बनाकर स्टार्क की ही बॉल पर आउट हुए। उन्हें स्टीव स्मिथ ने स्लिप पर कैच किया। कप्तान के बाद खेलने आए सूर्यकुमार यादव (0), केएल राहुल (9 )और हार्दिक पंड्या (1) आउट हुए। ये तीनों दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। इस तरह भारतीय टीम 118 रन पर सीमट गई।
2ND ODI. WICKET! 25.6: Mohammed Siraj 0(3) b Mitchell Starc, India 117 all out https://t.co/dzoJxTOHiK #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) March 19, 2023
ऐसी है टीमें
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया :
स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, नॉथन एलिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और सॉन एबॉट।