हेमंत सोरेन फिर से बनेंगे राज्य के मुख्यमंत्री, इंडिया गठबंधन की बैठक में हुआ फैसला

183

रांची : झारखंड की राजनीति में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. रांची में सीएम हाउस में चल रही बैठक के अंदर से खबर आ रही है कि झारखंड में सीएम का चेहरा बदलना तय है . हेमंत सोरेन फिर से सीएम की कुर्मी पर बैठेंगे. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. राज्य के अगले सीएम हेमंत सोरेन होंगे. देर शाम सीएम चंपाई सोरेन राजभवन में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. अभी राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन राज्य से बाहर हैं. राज्यपाल 6:30 बजे शाम में रांची आएंगे. गौरतलब है कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन 5 दिन पहले जेल से रिहा हुए हैं . उनकी रिहाई के साथ ही झारखंड की राजनीति गरमा गई है . सीएम आवास पर आज इंडिया गठबंधन की बैठक हो रही है.

ये भी पढ़ें : क्या फिर से झारखंड के CM बनेंगे हेमंत सोरेन? इंडिया अलायंस की अहम बैठक आज