इसलिए

276

दिल से दिल का रहा वास्ता इसलिए

कर दिया शुक्रिया आपका इसलिए

 

कोई पत्थर पिघल जाए सुनकर इसे

अश्क ने आज सब-कुछ कहा इसलिए

 

शर्म आये तो पढ़ ले मेरी आँख भी

हाथ पर नाम तेरा लिखा इसलिए

 

ख़्वाब में बात मीठी बहुत उसने की

माँगकर ले गया वो पता इसलिए

 

मैंने चाहा तुम्हें बस गुनह ये किया

दीजिए,  दीजिए अब सज़ा इसलिए

 

कुछ नया वो छुपाये हुए आज है

लोग रेणु को देते सदा इसलिए

-रेणु त्रिवेदी मिश्रा