झारखंड में नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तनः बसंत सोरेन

हेमंत सोरेन ही मुख्यमंत्री रहेंगे

72

रांची : सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनके भाई और दुमका विधायक बसंत सोरेन भी ईडी ऑफिस पहुंचे थे। लेकिन ईडी ऑफिस के कार्यालय के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बंसत सोरेन को बाहर ही रोक दिया।

जबकि सीएम हेमंत सोरेन अंदर चले गये। सीएम के अंदर जाते ही ईडी ऑफिस का गेट बंद कर दिया गया। ऑफिस के बाहर बसंत सोरेन ने मीडिया को बताया कि झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होने जा रहा है।

उन्होंने कहा है कि हेमंत सोरेन ही हमारे मुख्यमंत्री रहेंगे। उन्होंने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि यह देखना काफ़ी महत्वपूर्ण होगा कि ईडी सोरेन परिवार के पास कितनी संपती होने का साक्ष्य देती है।

 

 

यह भी पढ़ें – हेमंत सोरेन से ईडी 5 घंटों से कर रही है पूछताछ