रांची : होटल में लगी आग, चार कमरे जलकर खाक

किचन में आग से फटा गैस सिलिंडर, जेनसेट में हुआ धमाका

88

रांची : लालपुर थाना क्षेत्र स्थित होटल सिटी पैलेस में मंगलवार की रात 1 बजे के करीब भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल के दो वाहन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे।

2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। चार कमरे और रिसेप्शन जलकर खाक हो गए। होटल के कर्मचारियों ने बताया कि लाखों का नुकसान हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, होटल सिटी पैलेस के बाहरी भाग में भी किचन है। किचन से ही आग लगी, जिसने धीरे-धीरे भयावह रूप ले लिया।

देखते ही देखते होटल के रसोईघर में रखा एक सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। बाहर लगे जेनसेट को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस वजह से जेनसेट में जोरदार धमाका हुआ।

आग होटल के चार कमरों तक पहुंच गई। रिसेप्शन और चार कमरे जलकर पूरी तरह से खाक हो गए। अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।