ऐसे हादसे से हम सदमे में हैंः मुख्यमंत्री

-सिर पर पट्टी बांधे गार्डनरीच दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं ममता बनर्जी

44

कोलकाताः मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार सुबह गार्डनरीच दुर्घटनास्थल का दौरा किया। गत शुक्रवार को मुख्यमंत्री के माथे पर गहरी चोट लग गई थी। उनके माथे और नाक पर कुल चार टांके लगे हैं और पट्टी भी बंधी है। उसी हालत में वह दुर्घटनास्थल पर पहुंची। कोलकाता दक्षिण की सांसद माला रॉय भी गार्डनरीच में उनके साथ थीं। ममता ने यहां घूम-घूम कर लोगों से बातचीत की और उनकी सेहत के बारे में खबर ली है। घटनास्थल का दौरा करने के बाद ममता ने कहा, ‘यह बहुत सघन इलाका है। मंत्री पूरी रात यहां मौजूद रहे। कुछ प्रमोटर अवैध रूप से मकान बनाते हैं। इससे पहले यह सोचना जरूरी है कि आसपास जो लोग हैं, उन्हें नुकसान न हो। सुना है, यह बहुमंजिला इमारत प्रशासन की अनुमति से नहीं बनी है। अभी रमज़ान का महीना चल रहा है। हर कोई उपवास कर रहा है। इलाके के लोग पूरी रात बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग, पुलिस, पार्षदों ने रात भर काम किया।

ममता ने यह भी कहा, ‘ऐसे हादसे से हम सदमे में हैं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। जिन लोगों ने गैर कानूनी कार्य किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार परिवार के साथ खड़ी रहेगी। जिनके घर नष्ट हो गए, मैं उनसे घर बनाने के लिए कहूंगी।’ घटनास्थल का दौरा करने के बाद ममता अस्पताल भी गईं। वहां से बाहर आकर उन्होंने कहा, ‘जो लोग अस्पताल में हैं उनकी हालत स्थिर है।’