कोलकाता, सूत्रकार : कोलकातावासियों का सबसे प्रिय 47वां इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर का गुरुवार से आगाज हो रहा है। इस पुस्तक मेले का उद्घाटन राज्य की सीएम ममता बनर्जी करेंगी। पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड के त्रिदीब चटर्जी ने कहा कि स्टालों की कुल संख्या 1,000 का आंकड़ा पार कर रही है। इस बार प्रतिभागियों के भारी दबाव के कारण स्टालों की संख्या बढ़ा दी गई है। 2023 के मेले में हमारे लगभग 950 प्रतिभागी थे, 2024 के लिए यह संख्या 1,025 से अधिक हो गई है। छोटे बूथों के साथ कई नए प्रतिभागी भी शामिल होंगे। यह मेला सॉल्टलेक स्थित बोई मेला प्रांगण में होगा जो 31 जनवरी तक चलेगा।
ग्रेट ब्रिटेन पर आधारित थीम
इसे लेकर गिल्ड के अध्यक्ष त्रिदीव कुमार चट्टोपाध्याय और महासचिव सुधांशु शेखर दे ने बताया कि इस वर्ष का थीम ग्रेट ब्रिटेन पर आधारित है। इनमें अमेरिका, फ्रांस, इटली, स्पेन, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पेरू और कोलंबिया जैसे देश शामिल होंगे। वहीं, करीब 12 साल बाद जर्मनी भी इसमें हिस्सा लेने वाला है। इसे लेकर गिल्ड के अध्यक्ष त्रिदीवकुमार चट्टोपाध्याय ने कहा कि बोर्ड परीक्षा अगले साल जनवरी के अंत से शुरू होगी। 2024 की मध्यमिक परीक्षा 2 फरवरी से शुरू होगी। वहीं, हायर सेकेंडरी परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होगी। इसलिए पुस्तक मेला तय समय से पहले शुरू किया जा रहा है। पुस्तक मेले में एंट्री नि:शुल्क होगी।