हम बीजेपी को भगाकर बांग्लादेश पहुंचा देंगे : ज्योतिप्रिय मलिक

बंगाल में लगातार हो रही है बयानबाजी

277

कोलकाता : बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले ही यहां की राजनीतिक सर्गर्मिया अपने पूरे सबाब पर है। विरोधी से लेकर सत्ता पक्ष सभी दल जमकर एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं। लेकिनतंत्र में विरोध और बयानबाजी दोनों ही जायज है । लेकिन अब बयानबजी और विरोध में दल सारी सिमाओं को लांघे जा रहे हैं और ये लोकतंत्र के लिए कहीं न कहीं शुभ संकेत तो नहीं है। अभी हाल हीं बंगाल सरकार में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ने बीजेपी को लेकर ऐसा ही बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी को भगाकर बांग्लादेश पहुंचा देंगे ।

इसे भी पढ़ेंः झारखंड पुलिस ने बांकुड़ा से व्यवसायी को किया गिरफ्तार

क्या कहा ज्योतिप्रिया मल्लिक ने
दरअसल वन मंत्री ज्योतिप्रिया मल्लिक संदेशखाली में आज एक फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करने गए थे। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। इस संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि अगर पंचायत चुनाव बीजेपी आती है तो हम उन्हें भगा देंगे और भगाकर सीधा बांग्लादेश पार करा देंगे।

पहले भी कई नेता दे चुके हैं विवादित बयान
यह पहली बार नहीं है जब टीएमसी के नेता विवादित बयान दिया है इससे पहले भी कई नेता विवादित बयान दे चुके हैं। चाहे मदन मित्रा हो उद्दयन गूहा या फिर देश के महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर विवादित बयान देने वाले अखिल गिरी हो।