कोलकता में 12 डिग्री तो जिले में बही शीतलहरी

अगले 3 दिनों तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं, बांग्लादेश के 6 विमान कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरे

113

कोलकाताः राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम है।

अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस रहेगा। यह सामान्य से 3 डिग्री कम है। कोलकाता के साथ ही जिले में भी पारा लुढ़क रहा है। अलीपुर मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिलों में शीतलहर चलने का अनुमान लगाया है।

सुबह से ही राज्य के विभिन्न इलाकों में कोहरा छाया हुआ था. खराब मौसम और घने कोहरे के कारण बांग्लादेश जाने वाली छह अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा गया।

इसे भी पढ़ेंः राजीव लोचन बख्शी सूचना एंव जनसंपर्क विभाग के नए निदेशक

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले 3 दिनों तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा लेकिन इसके बाद तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा। सप्ताह के अंत तक कोलकाता और आस-पास के इलाकों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।

कोलकाता में भी पारा 12 डिग्री के आसपास रहेगा। इसके साथ ही राज्य के पुरुलिया, पश्चिम मिदनापुर, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदह में अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जतायी जा रही है। हालांकि, साथ ही मौसम विभाग ने तापमान में बढ़ोतरी का भी अनुमान जताया है।