28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन गुरुवार को

नेताजी इंडोर स्टेडियम में होगा उद्घाटन समारोह

152

कोलकाताः 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (Kolkata International Film Festival 2022 यानी KIFF 2022) का उद्घटन 15 दिसंबर (गुरुवार) को किया जायेगा, जो 22 दिसंबर तक चलेगा। इस KIFF 2022 में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ शामिल होंगे।

महानगर कोलकाता स्थित नेताजी इंडोर स्टेडियम में इस फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन अमिताभ बच्चन और जया बच्चन करेंगे। इस दौरान प. बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस, सीएम ममता बनर्जी और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी उपस्थित रहेंगे।

इसे भी पढ़ेः क्या Shah Rukh Khan की फिल्म ‘पठान’ पर लगेगी रोक !

इस फिल्म फेस्टिवल में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को गेस्ट ऑफ ऑनर के सम्मान से नवाजा जायेगा। इस फेस्टिवल में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की जिंदगी और काम की झलक दिखायी जायेगी।

इस फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री रानी मुखर्जी, फिल्म निर्देशक महेश भट्ट, , मशहूर गायक कुमार शानू और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा जैसे बॉलीवुड के कई सितारे भी शामिल होंगे।

KIFF 2022 के दौरान देश और विदेशों की फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जायेगी। इसमें  42 देशों की 183 फिल्मों को फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। इस फेस्टिवल में 10 स्थानों पर लगभग 215 शो प्रदर्शित किये जायेंगे।