41वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आम लोगों के लिए खुला

27 नवबंर तक सुबह 10 से शाम 7.30 बजे तक चलेगा मेला

98

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 41वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF2022) शनिवार से आम जनता के लिए खुल गया।

IITFके बयान के मुताबिक आम जनता के लिए मेले में प्रवेश करने का समय आज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7.30 बजे तक है। अंतिम दिन 27 नवंबर को प्रवेश का समय सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक रहेगा। आईटीपीओ ने हर दिन मेले में एक बार में 30 से 35

संगठन की ओर से बताया गया कि आम जनता को असुविधा से बचने के लिए मेट्रो स्टेशनों और आईटीपीओ की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट खरीदने की सुविधा है।

आजादी के 75वें वर्ष में आयोजित 41वें व्यापार मेला 27 नवंबर तक चलेगा। 14 दिवसीय इस मेले में शुरुआती 5 दिन व्यापारी दर्शकों के लिए खुले थे।

इसे भी पढ़ेः प्रति बैरल कच्चा तेल 88 डॉलर

इस मेले का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 14 नवंबर को किया था। इस वर्ष के व्यापार मेले का विषय ‘निवेश का अमृतकाल’ है। व्यापार मेले की थीम वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल है। इस बार मेले में दर्शकों को आजादी के अमृत महोत्सव की झलक भी देखने को मिलेगी।