GST परिषद की 48वीं बैठक 17 दिसंबर को

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बैठक

211

नई दिल्लीः वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद की 48वीं बैठक 17 दिसंबर को होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। बैठक इस बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी।

परिषद की बैठक में जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण की स्थापना पर मंत्रियों की समिति (GOM) की रिपोर्ट और कसीनो तथा ऑनलाइन गेमिंग पर कर लगाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। वहीं, बैठक में जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण (जीएसटीएटी) के गठन पर भी चर्चा होगी।

जीएसटी परिषद ने जून 2022 में अपनी पिछली बैठक में जीओएम को पूरी रिपोर्ट सौंपने के लिए सितंबर 2022 तक का वक्त दिया था।

इसे भी  पढ़ेः वित्त मंत्रालय का वर्ष 2022-24 बजट बनाने की प्रक्रिया शुरू

मेघालय के सीएम कोनराड संगमा की अध्यक्षता वाले जीओएम ने मूल रूप से ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का सुझाव दिया था। हालांकि, जीएसटी परिषद ने जून में बैठक के दौरान समिति की रिपोर्ट को आगे चर्चा के लिए वापस भेज दिया था।