बिहार: वैशाली सड़क हादसे में 8 की मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैशाली हादसे पर दुःख व्यक्त किया है

117

पटना : बिहार में वैशाली जिले के महनार में रविवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंद डाला है। हादसे में 8 लोगों मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं।

मृतकों में मिट्ठू राय की पुत्री वर्षा कुमारी (8), सुरेंद्र राय की पुत्री सुरुचि कुमारी (12),  मनोज राय की पुत्री अनुष्का कुमारी (8), संजय राय की शिवानी (8) और खुशी कुमारी(10),  रविंद्र राय के पुत्र चंदन कुमार (20), सुरेश राय की पुत्री कोमल कुमारी (10) और उमेश राय के पुत्र सतीश कुमार (17) की मौत हो गई।

गंभीर हालत में सुरुचि कुमारी (8), अंजली कुमारी (6), सौरभ कुमार (17) और एक 50 वर्षीय अधेड़ को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सुरुचि, अंजली एवं सौरभ को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया। यहां से सौरभ, अंजली व गौरव को पीएमसीएच भेजा गया। यहां सौरभ की स्थिति ज्यादा गंभीर देख स्वजन निजी अस्पताल में ले गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैशाली हादसे पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है बिहार के वैशाली में हुआ हादसा दु:खद है। उनकी शोक संतप्त परिवारों के प्रति पूरी संवेदना है।

घायल जल्द स्वस्थ हों। साथ ही उन्होंने पीएमएनआरएफ के तहत 2-2 लाख प्रत्येक मृतक के परिजनों को जबकि घायलों को 50-50 हज़ार रुपये देने की बात कही है।

इस सड़क दुर्घटना से मुख्यमंत्री भी मर्माहत हैं। उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये अनुदान देने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

पुलिस के मुताबिक मनोज राय के यहां भुइयाँ बाबा की पूजा थी जिसमें सभी लोग जुटे थे।

पुलिस के मुताबिक वैशाली जिले के के देशरी गांव में जहां रात दस बजे के आसपास महनार मोहद्दीनगर एसएच पर स्थित ब्रह्मस्थान के पास लोग भुइयां बाबा की पूजा के दौरान नेवतन पूजा कर रहे थे।

इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को रौंद दिया जिसमें अभी तक आठ लोग की मौत हो गई।