MCD चुनाव: ‘AAP’ को बहुमत, 131 सीटें जीतीं, BJP को 99 और कांग्रेस को 7 सीट मिलीं
15 साल बाद बदली सत्ता
नयी दिल्लीः दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतगणना जारी है। आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है। आप के 131 उम्मीदवारों ने अब तक जीत दर्ज कर ली है। 99 सीटों पर भाजपा जीती है। कांग्रेस ने भी सात सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं, तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है।
इसे भी पढ़ेंःदिल्ली में MCD चुनावः मतगणना कल
करोल बाग के टैंक रोड से वार्ड नंबर 84 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महेश कुमार समर्थकों के बीच। कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की।
दिल्ली MCD में आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार…
दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नेगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले @ArvindKejriwal जी को जिताया है.
हमारे लिए ये सिर्फ़ जीत नहीं बड़ी ज़िम्मेदारी है.
— Manish Sisodia (@msisodia) December 7, 2022
आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी को दिल्ली की जनता से करारा जवाब मिला। जनता ने उसी को वोट दिया है जो विकास के लिए काम करे। आज दिल्ली ने उस ‘कीचर’ का सफाया कर दिया है, जिसे बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर फेंकने की कोशिश की थी. हम दिल्ली को दुनिया के सबसे खूबसूरत शहर में बदल देंगे।