प्रचार के दौरान भाजपा पर आक्रामक हुए अभिषेक

कहा- जिन्हें बताया था भ्रष्ट, उन्हीं एनसीपी नेताओं से मिलाया हाथ

77

पुरुलिया:  महाराष्ट्र में एनसीपी के अन्दर फूट और शरद पवार का साथ छोड़कर अजित पवार सहित अन्य नेताओं के एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल होने के मामले पर तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को पुरुलिया में पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन नेताओं को भ्रष्ट बताया गया था, उन एनसीपी नेताओं से ही हाथ मिलाया है। उन्हें ही एनडीए में शामिल किया गया है।

पुरुलिया में अभिषेक बनर्जी ने महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम के संबंध में प्रधानमंत्री और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ गारंटर हूं, लेकिन कल हमने महाराष्ट्र में देखा कि जिनके नाम पर भ्रष्टाचार के मामले थे, उन्हें सरकार बनाने के लिए एनडीए में शामिल किया गया। उन्होंने सवाल किया कि क्या आपने भाजपा नेताओं को कैमरे पर पैसे लेते नहीं देखा? क्या बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ कोई कदम उठाए गये? शुभेंदु अधिकारी का भ्रष्टाचार के मामले में नाम सामने आया था, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जो बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रहे हैं। वर्तमान में ईडी और सीबीआई द्वारा जांच की जा रही है। प्रफुल्ल पटेल भी अलग नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले पीएम ने कहा था कि एनसीपी सबसे भ्रष्ट पार्टियों में से एक है और उनके नाम 73,000 करोड़ का घोटाला है। अब बीजेपी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए उन्हीं एनसीपी नेताओं से हाथ मिला लिया है। उन्होंने कहा कि ये वही लोग (बीजेपी) हैं जो कभी अपनी बात पर कायम नहीं रहते। क्या आपको 15 लाख मिले? उन्होंने कहा कि भ्रष्ट नेताओं से घिरे इस ‘गारंटर’ पर कभी भरोसा न करें। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर हमारे पास एक और गारंटर है, पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी, जिन्होंने कहा था कि अगर हम फिर से सत्ता में आए तो लक्ष्मी भंडार और अन्य जन-समर्थक नीतियां लागू करेंगे और उन्होंने अपना वादा पूरा किया है।