बुधवार को अमेरिका जाना चाह रहे अभिषेक

हालांकि इस मामले पर अभी सुनवाई नहीं हुई है

59

कोलकाता: प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी इलाज के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक, वह बुधवार, 26 जुलाई के बाद अमेरिका जाना चाहते हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक अभिषेक ने कलकत्ता हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। उनकी याचिका न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की एकल पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आने वाली है।  हालांकि इस मामले पर अभी सुनवाई नहीं हुई है।

ईडी सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक ने हलफनामे में लिखा है कि उन्होंने पहले ही ईडी को अपनी विदेश यात्रा का विवरण देते हुए एक पत्र दिया था। तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव ने यह भी कहा कि 15 जुलाई को इस दौरे के बारे में ईडी को सूचित करने के बावजूद उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। सोमवार को हाई कोर्ट में दिए हलफनामे में अभिषेक ने कहा कि उन्हें 8 अगस्त को शाम 4:30 बजे एक नेत्र चिकित्सक से मिलने का समय है. उस इलाज के लिए वह करीब 24 दिनों तक अमेरिका में रहना चाहते हैं।

अभिषेक का नाम भर्ती भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार तृणमूल के निष्कासित युवा नेता कुंतल घोष के पत्र से जुड़े मामले में शामिल है। इसके अलावा कोयला तस्करी से जुड़े मामले में भी अभिषेक का नाम है। हालांकि, ईडी सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को हाई कोर्ट में सौंपे हलफनामे में अभिषेक ने कहा कि उन्हें पिछले साल 28 सितंबर से 23 अक्टूबर तक अपनी बायीं आंख की सर्जरी के लिए अमेरिका में रहना पड़ा था। बाल्टीमोर, मैरीलैंड में जॉन्स हॉपकिन्स अस्पताल के डॉ. डेविड एल. गुइटन ने आंख की सर्जरी की। अभिषेक ने हलफनामे में कहा कि इस बार वह डॉक्टर डेविड को दिखाने जा रहा है। इससे पहले अभिषेक ने मार्च में जाने के लिए सोची थी लेकिन कुछ समस्याओं के कारण वह उस समय विदेश नहीं जा सके। इसलिए उन्होंने बाद में ई-मेल के जरिए नया समय मांगा। वह दूसरी नियुक्ति 8 अगस्त को निर्धारित है। अभिषेक ने सबूत के तौर पर शपथ पत्र के साथ डॉक्टर से ईमेल पर हुई बातचीत का दस्तावेज भी जमा किए हैं।