मानगो थाना प्रभारी को एसीबी ने 25 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार

एसीबी की टीम थाना प्रभारी को सोनारी स्थित कार्यालय ले गई

103

जमशेदपुर : मानगो थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार को एसीबी ने 25 हजार रुपए घूस लेते गुरुवार को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में इंटक के राष्ट्रीय सचिव बलदेव सिंह ने एसीबी में शिकायत की थी। बताया विगत दिनों उनकी बाइक की टक्कर हो गई थी। इस संबंध में दूसरे पक्ष ने थाने में शिकायत की थी।

मामले में कोर्ट से जमानत ले ली थी। बावजूद थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार 50 हजार की मांग कर रहे थे। 25 हजार रूपए देने की बात हुई। एसीबी की टीम थाना प्रभारी को सोनारी स्थित कार्यालय ले गई है।