घूस लेते दारोगा को एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार

दारोगा केस डायरी लिखने के एवज में यह रुपये मांग रहा था

91

रांची : एसीबी की टीम ने आज सरायढेला थाना के एक दारोगा को छह हजार रुपये रिश्‍वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

दारोगा राजेंद्र उरांव केस डायरी लिखने के एवज में यह रुपये मांग रहे थे। भुक्‍तभोगी ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी। मामले के सत्‍यापन के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपित दारोगा को रंगे हाथ बाॅम्‍बे स्‍वीट्स में दबोच लिया।

आरोपित दारोगा को सरायढेला थाना ले जाया गया है। मामले में शिकायतकर्ता प्रदीप पांडेय के आवेदन पर एफआइआर दर्ज की गयी।

जानकारी के अनुसार, यह मामला करीब पांच साल पुराना था। वर्ष 2017 के इस मामले में केस डायरी लिखने के लिए आरोपित दारोगा राजेंद्र उरांव सरायढेला थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रदीप पांडेय से छह हजार रुपये रिश्‍त मांग रहा था।

भुक्‍तभोगी ने इसकी शिकायत एसीबी में की थी। मामले के सत्‍यापन के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपित दारोगा को रंगे हाथ दबोच लिया।

 

 

यह भी पढ़ें – चारा घोटाला : लालू प्रसाद समेत तीन सजायाफ्ता की सजा बढ़ाये जाने की मांग